बहादराबाद: ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी की प्रधान प्रत्याशी सना राव को मिल रहा भारी समर्थन


सुल्तानपुर मजरी की जनता से जनसंपर्क करती प्रधान प्रत्याशी सना राव

चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद अब प्रत्याशी जनता के बीच जनसंपर्क साधने लगे है। हर एक प्रत्याशी जनता से मिलकर अपना परिचय दे रहे हैं और जनता के दिलों में जगह बनाना चाहते है। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी से प्रधान पद की उम्मीदवार सना राव जो कि एक उच्च शिक्षित उम्मीदवार है। सना राव विकास की और अपना बेहतर कदम रखकर जनता के बीच विकास का कार्य करना चाहती है। सना राव जो कि BSC,LLB,PCSJ की तैयारी भी कर रही है सना राव का कहना है कि उन्हें करीब 300,400 लोगों ने मिलकर प्रधानी पद के लिए खड़ा किया है। सना राव ने कहा है कि जिस तरह मुझे लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है उसी तरह समर्थन मिलता रहा तो हम एक जुट होकर विकास की और कदम जरूर रखेंगे। सना राव ने ये भी कहा कि जहां पर प्रत्याशी के रूप में लोगों को शराब, पैसे अन्य चीज़ बाटने तो उसकी जगह सना राव के भाई डॉ हैदर खान ने लोगों को स्वास्थ्य से सम्बंधित सुविधाओं को लेकर जनता से जनसंपर्क कर रहे है।

Post a Comment

1 Comments